बीजेपी (BJP) प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) पर कांग्रेस (Congress) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करके पलटवार किया है. संबित पात्रा ने पहले कहा था कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से हम माफी मंगवा कर रहेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने जवाब देते हुए कहा कि शाह-शहंशाह जानते हैं, राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे. सच्चाई जाने के बाद भी बीजेपी प्रवक्ता बिना नहाए चले आते हैं.
pawan khera, sambit patra, pawan khera on sambit patra, pawan khera rahul gandhi, rahul gandhi latest news, adani issue protest, adani issue latest news, congress protest adani issue, congress protest on adain issue, adani issue protest, rahul gandhi, pm modi, gautam adani, one india hindi, वनइंडिया हिंदी, one india hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज
#pawankhera #sambitpatra #rahulgandhi